इसी साल केंद्र सरकार से तेंजिंग नॉर्गो नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड पाने वाले जालंधर के कर्नल सरफराज ने एक और नेशनल रिकार्ड अपने नाम किया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स के डायरेक्टर कर्नल सरफराज ने टीम के साथ मिलकर 1 महीने में 7 नदियों में 720 किलोमीटर राफ्टिंग करके नया रिकार्ड बनाया। 1968 ओलंपिक के मेडलिस्ट अौर अर्जुन अवार्डी कर्नल बलबीर सिंह कुलार ने बताया कि बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। 1 महीने में उन्होंने कमेंग, दिबांग, नायो-दीहिंग, लोहित, सुबहानसरी, सियोम व सियांग नदियों राफ्टिंग करके यह रिकार्ड बनाया है। ये नदियां हिमालय-अरुणाचल प्रदेश से होते
हुए ब्रह्मपुत्रा में मिलती है। कर्नल सरफराज इंडियन आर्मी की पैरा-रेजिमेंट में है, जिन्हें साल 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स अरुणाचल प्रदेश में डायरेक्टर बनाया गया था। कर्नल सरफराज की इस उपलब्धि पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने पूरी टीम को सम्मानित किया। गौर है कि कर्नल सरफराज को भारत सरकार द्वारा नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। पिछले साल कर्नल सरफराज ने भारत से मलेशिया तक साइकिल से 4 हजार किमी का साइकिल से सफर करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rvuBrh
No comments:
Post a Comment