सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मोबाइल देने के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वर्चुअल समागम में की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटने की मुहिम मुकम्मल की गई।
इस मौके पर ऑनलाइन संबोधन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के अंतर्गत कुल 175443 बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फोन बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो कि पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि स्मार्ट फोन के साथ बच्चे ई-कंटेंट द्वारा माॅडर्न तकनीक के साथ जुड़ सकेंगे।
इस मौके इंडस्ट्री और काॅमर्स मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान बरिन्दर सिंह ढिल्लो, एनएसयू के प्रधान अक्षय कुमार ने भी संबोधित किया। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि आज लगभग बारहवीं कक्षा के 50000 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटने की मुहिम मुकम्मल की गई।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया कि आज तीसरे पड़ाव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईयां सरवर, कलरखेड़ा, मौजगड़, पंजकोसी, कौड़ियांवाली, मुहम्मदपीरा, नुकेरिया, चक्क बुद्धोकी, चक्क बजीदा, कीड़ियां वाला, गोबिंदगढ़, कंधवाला अमरकोट स्कूलों के रहते 837 बच्चों को स्मार्ट फोन की बांट की गई। जिला स्तरीय आयोजित समागम में हलका विधायक दविन्दर सिंह घुबाया, एसडीएम केशव गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह बल्ल, उप जिला शिक्षा अधिकारी बृजमोहन सिंह बेदी, हाउसफैड के चेयरमैन सुखवंत सिंह बराड़ ने शिरकत की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MoTiWg
No comments:
Post a Comment