थाना सिटी पुलिस ने 90 क्विंटल धान की अदायगी न करने पर आरोपी पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआई कृष्ण लाल ने बताया कि उनको परमजीत सिंह वासी वार्ड नंबर 2 अमर कॉलोनी फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि उसने मैस. चिमन लाल मनीश कुमार कमीशन एजेंट दुकान नंबर 16 नई दाना मंडी फाजिल्का के साथ पैसों का लेनदेन चलता था।
उसने बताया कि बीती 15 नवंबर 2018 को उसने मनीश कुमार को 40 किलोग्राम के 259 गट्टे जिनका वजन 90 क्विंटल 65 किलो था, 2100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मनीश कुमार एजेंट को बेची थी जिसकी कीमत 2,34,159 रुपए बनती थी परंतु मनीश कुमार ने उससे कहा कि उसको अभी पैसों की बहुत जरूरत है वह कुछ महीनों के बाद उससे ब्याज सहित उक्त पैसे ले ले जिस पर विश्वास करते हुए परमजीत सिंह ने मनीश कुमार को पैसे इस्तेमाल करने के लिए दे दिए।
कुछ समय बीतने के बाद जब परमजीत सिंह के पैसों की जरूरत पड़ी तो मनीश कुमार ने उसे पैसे नहीं लौटाए। इसके अलावा मनीश कुमार ने अपना कारोबार चलाने के लिए विभिन्न तिथियों के द्वारा करीब साढ़े 15 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिनमें उसने उसे 28 फरवरी को डेढ़ लाख रुपए, 29 अगस्त को 3 लाख रुपए और 31 अगस्त को 5 लाख रुपए चेक द्वारा दिए।
16 अक्तूबर को हिसाब करने के बाद उसने अपनी बनती ब्याज 1 लाख 46 हजार रुपए छोड़ दी किंतु बाकी पैसे 5 लाख 73 हजार 750 रुपए उसे देने का वायदा किया था वह भी नहीं दिए। इस प्रकार मनीश कुमार से उसने 8 लाख 7 हजार 909 रुपए लेने हैं जो वह देने से आनाकानी कर रहा है। जिसकी लिखित में शिकायत उच्चाधिकारियों को देने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n8fH7L
No comments:
Post a Comment