
बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आड़ावाल में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद सदस्य शक्ति बघेल ने किया। उन्होंने बताया कि हम किस तरह कुपोषण को दूर कर सकते। उसके लिए दो तरीके से कार्य करते हैं।
पहला कार्य जितने भी विभागीय सेवा हैं जैसे कि महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि और उद्यानिकी विभाग, सामूहिक जन वितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग से जो भी सेवाएं मिल रही है इन सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी है तो उसे सभी विभाग के सहयोग से हम दूर कर सकते हैं। दूसरा इसे लेकर महिलाओं की व्यवहारगत जितनी भी गलत धारणाएं हैं उसको बदलने की आवश्यकता है।
शिविर में जांची गई सेहत
आयोजित शिविर में किशोरी बालिकाओं सहित पोषक माताओं के स्वास्थ्य का भी विभाग के द्वारा परीक्षण कर उपचार किया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर डॉ विकास यादव, मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, भोला राम मरकाम, हेमराज , सुकांति पैकरा, शोभा निषाद सहित किशोरी बालिकाएं, माताएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KV5jBY
No comments:
Post a Comment