
शहर के हृदय स्थल राम मंदिर परिसर में स्थित जयस्तंभ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग पर रविवार को राजस्व अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर जमीन की माप कराई।
बता दें कि मनेंद्रगढ़ स्टेशन रोड वार्ड 7 निवासी रामचंद्र अग्रवाल ने एसडीएम को पत्र लिखकर जयस्तंभ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। कहा गया है कि शहर के मध्य प्लाट नं. 385/2 जो कि वर्ष 1967-68 में जय स्तंभ नगर पालिका की भूमि थी। उक्त भूमि को एक संस्था और ट्रस्ट शासन को गुमराह कर कब्जे में किए है। वहीं उक्त भूमि में स्थापित जयस्तंभ को भी चहारदीवारी में कैद कर दिया गया। शिकायत पर रविवार को शहरी आरआई तोषराम पटेल और नजूल आरआई हंसलाल नायक ने मौके पर पहुंचकर ट्रस्टी और शिकायतकर्ता के सामने जमीन की माप की। इस दौरान शिकायतकर्ता और कब्जा किए लोगों के बीच अतिक्रमण को लेकर नोक-झोंक भी देखने को मिली। मामले में विनीत जायसवाल ने भी प्रशासन से जय स्तंभ को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hnL3Fk
No comments:
Post a Comment