
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर से सूर्या एनक्लेव के अलॉटियों को इनहांसमेंट का नोटिस भेजने को लेकर विधायक राजिंदर बेरी ने रोष जाहिर किया है। सोमवार शाम को कॉलोनी की वेलफेयर सोसायटी के साथ मीटिंग में विधायक ने कहा कि प्लाट खरीदने के 15 साल बाद अलॉटियों को इनहांसमेंट का नोटिस भेजना सरासर गलत है और रकम भी काफी ज्यादा है।
पहले ही कोरोना काल से परेशान लोग कहां से इनहांसमेंट देंगे। यह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की गलती है और केस भी ट्रस्ट के अफसर ही हारे हैं, इसलिए अब जमीन बेचने वाले किसानों को इनहांसमेंट ट्रस्ट अपने खजाने से दें या फिर हारे हुए केस में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पेश होने वाले ट्रस्ट के अफसरों से वसूली करके दें। बेरी ने अलॉटियों को इसका हल कराने का आश्वासन देकर एक सप्ताह का समय मांगा है। साथ ही कहा
कि वो इस मसले पर सांसद चौधरी संतोख सिंह और निकाय मंत्री बह्म महिंद्रा से भी बात करेंगे। वो लोगों के साथ हैं और किसी भी हाल में इनहांसमेंट की रकम की वसूली नहीं करने देंगे। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान ओमदत्त शर्मा, प्रवक्ता राजीव धमीजा सहित समूह अलॉटी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hkMyEp
No comments:
Post a Comment