शहर की दशमेश नगरी में राजधानी स्कूल के पास अज्ञात चोरों ने घर वालों की गैर मौजूदगी में दाखिल होकर नकदी व लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। रोहित दूमड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को वह अपने पूरे परिवार सहित चंडीगढ़ गया था और सोमवार शाम को वह जब घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और पता लगा कि उनके घर चोरी हो चुकी है।
इसके बाद उन्होंने थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस को सूचित किया और जब घर का सामान संभाला तो अंदर से 2 एलसीडी, एक नई एक्टिवा, करीब 50 हजार रुपए नकदी, आर्टिफिशियल ज्यूलरी, गर्म कपड़े जोकि कुल 4-5 लाख रुपए का सामान था चोरी हो चुका था।
उन्होंने बताया कि तीन चोर घर के मुख्य गेट से दाखिल हुए जो सीसीटीवी में कैद हो गए। उन्होंने अपने मुंह पूरी तरह ढके हुए थे और सामान चोरी करने के बाद कोठी के पिछले हिस्से द्वारा सामान फेंककर चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। उधर इस संबंधी जब थाना सिटी पुलिस के इंचार्ज जतिंदर सिंह के साथ फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना संबंधी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L7DXbL
No comments:
Post a Comment