क्षेत्र की दो नहरों का पुन: निर्माण करवाने के लिए जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ को किसानों ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। किसानों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जाखड़ परिवार ही अबोहर और बल्लुआना क्षेत्र के लिए विकास के बड़े प्रोजेक्ट लेकर आता है।
हलका बल्लुआना के कांग्रेस नेता सुशील सियाग ने कहा कि मलूकपुर और दौलतपुरा माइनर प्रमुख नहरें हैं, जिनके निर्माण को लगभग साढ़े चार दशक हो चुके थे। इससे यह नहरें क्षमता के अनुसार पानी नहीं दे रही थीं।
इन नहरों के पुन: निर्माण से गांव आलमगढ़, धर्मपुरा, ढाणी मांडला, ढाणी तुंबड़बन, ढाणी नाईयांवाली, ढाणी विशेषरनाथ, किक्करखेड़ा, कंधवाला अमरकोट, खुईखेड़ा रुकनपुरा, वरियामखेड़ा, ढींगांवाली को लाभ होगा। इस अवसर पर मैंबर जीतराम, रजनीश नेहरा, मांगी राम बिस्सू, गांव दलमीरखेड़ा के नंबरदार कुलबीर सिंह, सरपंच जसवीर सिंह, पूर्व सरपंच गुरसाहब सिंह, कुलवंत सिंह, गुरविंदर सिंह, दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह, धर्मपुरा के सरपंच कृष्ण लाल तथा किसान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Z7ziF
No comments:
Post a Comment