जिला मुख्यालय के सुपनार स्थित रेत खदान में तीसरे दिन शुक्रवार काे भी सन्नाटा पसरा रहा। रेत खदान ठेेकेदार के कर्मचारी दिनभर ट्रांसपोर्टरों के इंतजार में बैठे रहे पर एक भी परिवहनकर्ता नहीं पहुंचे। ट्रांसपोर्टर रेत खदान ठेकेदार द्वारा तय सरकारी दर प्रति घन मीटर रेत 173.60 रुपए की जगह बिना लोडिंग किए ही 200 रुपए प्रति घन मीटर लिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
भले ही माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अफसर शिकायत की जांच के बाद रेत खदान ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं पर टांसपोर्टरों की शिकायत के चार दिन बाद भी माइनिंग विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई करने खदान नहीं पहंुचे। माइनिंग के अफसरों के खदान पहुंचने की सूचना के बाद शुक्रवार सुबह सुपनार रेत खदान पहुंचे परिवहनकर्ताओं को ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से माइनिंग के अफसरों ने नहीं आने की बात कही। इसके बाद ट्रांसपोर्टर लौट गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hk5jro
No comments:
Post a Comment