
शहर में इन दिनों भालुओं का आतंक बना हुआ है। शहर के वार्डों में दिन में ही भालुओं का विचरण करते देखा जा रहा है। इसके चलते लोगों में दहशत है। वहीं नरहरपुर क्षेत्र के गांवों में हाथियों का दहशत बना हुआ है। नरहरपुर के बाद हाथियों का दल अब चारामा ब्लॉक पहुंचा है। बीते रात पलेवा नयापारा में हाथियों के पहुंचने की सूचना पर वन विभाग ने बाड़ी में सो रही 70 वर्षीय महिला को बचाया। वर्तमान में हाथियों का एक दल बुदेली व एक दल सिरसिदा में दिखाई पड़ा है।
बुधवार को शहर के अन्नपूर्णा पारा, शिवनगर, जवाहर वार्ड, संजय नगर सहित नगर के नेशनल हाइवे में भालू घूमते हुए दिखाई पड़ा। मार्निग वाक में निकले लोगों ने वन संरक्षक कार्यालय के सामने तीन भालुओं को रास्ते से गुजरते हुए देखा। वही डढ़िया तालाब के सामने सुलभ शौचालय के सामने भालू को चौकीदार के साथ अन्य वार्डवासियो ने देखा। वहीं शिवनगर में बस्ती में भालू को दिखाई पड़ा। अन्नपूर्णापारा में भालू एक व्यापारी के घर में घुस गया, जो काफी देर तक यहां रहने के बाद स्वयं निकल चले गए। इसके पहले 5 दिसंबर को शहर के बिजली विभाग कार्यालय में घुस गया था, जो बाद में एक घर के बाड़ी में पहुंच गया। यहां से वन विभाग ने उसे बेहोश कर पकड़ा था। शहर के जवाहर वार्ड में सुबह 5 बजे सुलभ शौचालय के पास भालू दिखाई पड़ा। इसे चौकीदार बिसरू राम मंडावी ने देखा। शोर मचाने पर भालू झाड़ियों पर छिप गया। इसी तरह तीन भालू शिवनगर में मंगलवार की रात 8 बजे दिखाई पड़ा है। फिर दूसरे दिन 9 नवंबर को फिर सुबह 7 बजे तीनों भालू दिखाई पड़ा। संत मंडावी ने कहा वार्ड में भालू पहुंच रहे हैं।
हाथियों से बचाने विभाग ने चलाया रेस्क्यू
जिले में 23 हाथी पहुंचे हुए हैं। इसमें 9 हाथी बुदेली, 14 सिरसिदा में होने की जानकारी है। हाथियों का दल मंगलवार की रात नरहरपुर से होते हुए चारामा ब्लॉक के पलेवा नयापारा पहुंचा। हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना पर मुनादी कराई गई। इस दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लाड़ी में होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। इस पर विभाग ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बुजुर्ग को सुरक्षित निकाला गया। हाथियों का दल बाड़ाटोला के पास महानदी को पार कर पिपरौद, कानापोड़ से होकर ग्राम बुदेली पहुंच गया है। यहां हाथियों ने गौठान में लगे पोलों व जाली को क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां से 14 हाथियों का दल बाबूकोहका से सिरसिदा पहुंच गया है। हाथियों ने पलेवा, कानापोड़ में फसल को नुकसान पहुंचाया है।
दो दल में बंट गए हैं हाथी : लखनपुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय नागवंशी ने कहा हाथी दो दल में बंट गए हैं। एक दल जिसमें 9 हाथी हैं वे बुदेली में रुके हुए हैं। वहीं 14 हाथी सिरसिदा में दिखाई पड़े हैं। हाथियों ने फसल को कितना नुकसान पहुंचाया है इसका सर्वे के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3727XyD
No comments:
Post a Comment