
मनवा बीजापुर की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पहल अभियान के तहत नगर के प्रवेश द्वार में स्थित लोहाडोंगरी को संवारने नगर के लोग एकजुट होकर शनिवार की सुबह कुल्हाड़ी-फावड़ा लेकर काम शुरू किया। इस दौरान सभी लोगों का उत्साह देखने लायक था, कोई कुल्हाड़ी एवं फावड़ा से झाड़ियों की कटाई कर रहा था तो कोई झाड़ियों और कूड़ा-कचरा की सफाई में हाथ बंटा रहा था।
वहीं जिले में विभिन्न निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने जेसीबी, डोजर, टिप्पर आदि उपकरणों के जरिये पहाड़ी के नीचे हिस्से में साफ-सफाई और समतलीकरण में अपनी भागीदारी निभायी। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा मनवा बीजापुर के तहत पहल अभियान लोहाडोंगरी को विकसित करने की ऐसी मुहिम है, जिससे यह पहाड़ी पूरी तरह संवर जाएगी। पहाड़ी के चारों तरफ वाकिंग जोन बनाएंगे और ट्रैकिंग की व्यवस्था करेंगे। वहीं पहाड़ी के नीचे हिस्से में पार्क विकसित कर पाॅथवे, विश्राम के लिए पेड़ों के नीचे सुव्यवस्थित चबूतरे, प्रकाश की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसे मूर्त रूप देने जनसहभागिता से साफ-सफाई के लिए अभी श्रमदान शुरू किया गया है, जो 25 दिसंबर तक लगातार सात दिन चलेगा। कलेक्टर ने इस नई मुहिम से सभी लोगों को जुड़ने की अपील की।
विधायक ने लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील
स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ पोषणलाल चन्द्राकर, डीएफओ अशोक पटेल समेत अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों, गणमान्य नागरिकों और अन्य सैकड़ों जागरूक लोगों ने स्वेच्छा से श्रमदान किया। विधायक मंडावी ने कहा कि जिला प्रशासन की मनवा बीजापुर के अंतर्गत शुरू की गई पहल अभियान की यह मुहिम सकारात्मक सोच को दर्शाता है। इस मुहिम में सभी लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं, जिससे लोहाडोंगरी को संवारने में हर किसी की भागीदारी होगी। वहीं नगर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति नागरिकों को सजग होकर आगे आने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
मनवा बीजापुर से जुड़ने जारी हुआ गूगल फार्म
इस पहल से जुड़ने के लिए गूगल फार्म जारी किया गया है। इससे स्वयंसेवी के रूप में जुड़ने के लिए कोई भी डीओसीएस. गूगल. कॉम लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा मनवा बीजापुर की थीम पर लोगो बनाओ प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसके तहत बीजापुर जिले की प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरती, संस्कृति, सभ्यता, जीवन शैली, विकास और विविधता को प्रदर्शित करते हुए मनवा बीजापुर के शीर्षक पर लोगो बनाना है। कोई भी प्रतिभागी लोगो के लिए अपनी प्रवृष्टि 23 दिसंबर को शाम 5 बजे तक अपने सम्पूर्ण विवरण के साथ व्हाट्सअप नंबर 94077-75757 पर भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रवृष्टि के लिए चयनित प्रतिभागी को जिला प्रशासन की ओर से 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J87EZS
No comments:
Post a Comment