सातनपट्टी पंचायत के वार्ड-6 में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में तगादा करने के दौरान मारपीट हुई। एक पक्ष गंभीर घायल हुआ, जिसका इलाज भीमनगर पीएचसी में इलाज चल रहा है। वार्ड-6 निवासी जया स्ट्रांग ने रतनपुर थाने में आवेदन देकर कहा कि वार्ड-9 निवासी सदानंद राम के पास कई वर्ष पहले बकाई राशि मांगने गए तो उनके परिवार के लोग गाली-गलौज करने लगे। उनके बेटे ने हमारे साथ मारपीट करने लगा। मेरे पति रोबिन स्ट्रांग को मारने लगा। पति के सिर में चोट लगी व गिर पड़े। ननद सैंडी स्ट्रांग व मेरे सास माग्रेट स्ट्रांग के साथ मारपीट करने लगा। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच रोबिन स्ट्रांग को इलाज के लिए पीएससी भेज दिया। पीड़ित जया स्ट्रांग द्वारा दिए गए आवेदन में ललन राम, मनीष राम, बिरजू राम को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष के सदानंद राम ने बताया मारपीट का मामला नहीं है। जहां तक की रुपए मांगने की बात गलत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38BRdh7
No comments:
Post a Comment