घर-घर रोजगार मुहिम के तहत जिला ब्यूरो ऑफ रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास व सिखलाई विभाग में नारी सशक्तीकरण मुहिम के तहत महिलाओं को प्रबल व योग्य बनाने के लिए मंगल किरत अभियान के तहत मंगलवार को रोजगार कैंप का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास व सिखलाई अधिकारी अशोक जिंदल ने बताया कि इस कैंप का मकसद अधिक से अधिक संख्या में योग्य व जरूरतमंद प्रार्थियों को रोजगार देना है।
उन्होंने जिला फिरोजपुर के चाहवान व योग्य उम्मीदवार जोकि 10वीं, बाहरवीं पास हैं। उन्होंने कहा कि मंगल किरत अभियान के तहत लगने वाले रोजगार कैंप में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जिला ब्यूरो ऑफ रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास व सिखलाई डीसी कांप्लेक्स में अपनी योग्य के असली सर्टिफिकेट, पहचान पत्र लेकर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LD6k23
No comments:
Post a Comment