
रविवार को शाम ढलते ही एक बार फिर संजय नगर बस्ती में तीन भालू व श्रीराम नगर में तेंदुआ घुस आया। हालांकि तेंदुआ बस्ती से कुछ दूरी पर था और बछिया पर हमला कर उसे ले गया, जबकि तीन भालू संजय नगर के सड़कों पर घूमने लगे। जिस तरीके से शहर में अब जंगली जानवर खुलेआम घूम रहे हैं उससे शहरवासियों पर खतरा मंडरा रहा है। शहरवासी कभी भी किसी बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं।
रविवार शाम को 6 बजे श्रीराम नगर बस्ती के बाहर मवेशी चर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक तेंदुआ वहां पहुंचा और एक बछिया पर हमला कर उसे उठाकर कुछ दूर ले जाकर उसे खा लिया। मवेशी मालिक इरफान खान ने बताया शाम को वह अन्य मवेशी के साथ बछिया को चरते देखा था। रोज की तरह वे चर कर वापस आ जाती है। जब शाम 6 बजे तक बछिया वापस नहीं आई तो वह उसे तलाश करने निकला। बछिया का आधा हिस्सा बाईपास मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। उसमें कई जगह तेंदुआ के पंजे व दांत के निशान थे। इधर शिव नगर पहाड़ी से शाम को ही भालू उतर कर संजय नगर बस्ती के करीब पहुंच गए थे। रात 8 बजे तीन भालू बस्ती के बीच पहुंचे। जिस पर लोगों की नजर पड़ी और वहां भीड़ लग गई। रात में ही इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। मौके पर अमला पहुंचा, लेकिन जब तक भालू वहां से जा चुके थे। इलाके के बीट गार्ड विरेंद्र गोटी ने बताया भालुओं को बस्ती में आने से रोकने व उनकी सुरक्षा के लिए रात डेढ़ बजे तक अमला वहां तैनात था।
सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे : एसडीओ वन विभाग आरएस मंडावी ने बताया भालुओं व शहरवासियों दोनों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे हैं। शहरवासियों को चाहिए कि यदि कहीं भालू दिखे तो वह स्थान व रास्ता खाली कर दें। जानवर स्वयं से वहां से चले जाएंगे। उनके पास जाने या फोटोग्राफी की कोशिश न करें, जिससे वे हिंसक होकर हमला कर सकते हैं। तेंदुआ से जो नुकसान हुआ है उसका प्रकरण बनाकर संबंधित को मुआवजा दिया जाएगा।
अब शाम को घूम रहे भालू, कुछ करे प्रशासन
संजय नगर के हाजी वली मोहम्मद व अन्य वार्डवासियों ने बताया भालू अब तक रात में ही निकला था। तब तक घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं, लेकिन अब शाम होते ही वे बेखौफ होकर सड़क में घूम रहे हैं। इस दौरान मकानों के दरवाजे बंद नहीं रहते हैं। लोगों का आना-जाना बना रहता है। यदि भालू कहीं भोजन की तलाश में या किसी चीज की गंध पाकर घर में घुस गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। वन विभाग को चाहिए कि भालुओं को पकड़कर यहां से दूर करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qVtd0I
No comments:
Post a Comment