
गांव मलकपुर में मानसिक तौर पर परेशान एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहरीली दवाई पिलाकर खुद भी पी लिया। इससे 11 साल की कोमलप्रीत की मौत हो गई जबकि 6 साल का फतेह सिंह और 10 साल की खुशप्रीत और महिला निर्मल कौर गंभीर है। महिला का फगवाड़ा के निजी अस्पताल में और उसकी बेटी तथा बेटे का डीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने भी दौरा किया। रावलपिंडी थाना पुलिस के अनुसार निर्मल कौर मानसिक तौर पर परेशान थी और अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी।
उसका पति ट्रक ड्राइवर है। 26 नवंबर को पहले उसने 112 नंबर पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसके पति से फोन पर बात की थी तो उसने कहा कि वह अपने पारिवारिक मामले का आकर समाधान कर लेंगे। लेकिन महिला ने यह कदम उठा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36sOS8p
No comments:
Post a Comment