
शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक व उसके ममेरे बहन-भाई की हिंदुमलकोट रोड पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें युवती का सिर सड़क पर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल अबोहर में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने युवती के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण सड़क पर फैला हुआ सीवरेज का ओवरफ्लो पानी को बताया जा रहा है। जिसके चलते बाइक स्लिप होकर अज्ञात वाहन से टकराई। हादसे में युवती की मौत हो गई।
गांव घल्लू में एक शादी समारोह था, जिसके चलते पैलेस में वीरवार को प्रोग्राम था। गांव बल्लुआना निवासी जश्न कुमार पुत्र कृष्ण लाल शादी समारोह में शामिल होने के लिए गिदड़ांवाली निवासी अपनी मामा के घर से ममेरी बहन गीता रानी पुत्री कश्मीर लाल और भाई गगनदीप के साथ वीरवार को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पैलेस जा रहा था।
लेकिन जब वे तीनों बाइक पर हिंदुमलकोट रोड पर पहुंचे तो वहां रोड पर सीवरेज का ओवरफ्लो पानी होने के कारण उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और वहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिससे गीता रानी का सिर सड़क पर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं जश्न कुमार बुरी तरह घायल हो गया। जबकि गगनदीप को मामूली चोंटें आई हैं। जब आसपास के लोगों ने तीनों बहन-भाइयों को सड़क पर गिरे हुए देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल जश्न को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है।
वहीं पुलिस द्वारा गीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे में जवान युवती की मौत होने से खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया है।
नर्सिंग कॉलेज में अभी मिली थी नौकरी
परिजनों ने बताया कि गीता ने एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई की और वह 5 बहन-भाइयों में सबसे छोटी थी। अभी 5 दिन पहले ही उसे फाजिल्का रोड स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में नौकरी मिली थी। लेकिन विवाह समारोह में जाते समय यह हादसा हो गया और जिससे खुशियां का माहौल गम में तब्दील हो गया।
अज्ञात चालक पर केस दर्ज : एसएचओ
थाना सिटी वन के प्रभारी ने बताया कि हिंदुमलकोट रोड पर हुए हादसे में परिजनों के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279, 304 ए, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qLYGTa
No comments:
Post a Comment