
फाजिल्का फिरोजपुर रोड पर स्थित ढाणी मुंशी राम के नजदीक एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक औरत और बच्चे समेत 4 व्यक्ति घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार एक कार पर माता-पिता और उनका पुत्र फाजिल्का से दवा लेकर अपने गांव प्रभात सिंह वाला जा रहे थे, जब वह ढाणी मुंशीराम के पास पहुंचे तो झुग्गे लाल सिंह से आ रहे एक मोटरसाइकिल के साथ उनकी टक्कर हो गई। इस कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार एक ट्रक के साथ टकरा गई। जिससे सभी व्यक्ति घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों ने 108 एंबुलेंस पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस को बुला कर घायलों को फाजिल्का के अस्पताल पहुंचाया,
अस्पताल पहुंचते बाइक सवार युवक की मौत
अस्पताल पहुंचते बाइक सवार बलविन्दर सिंह (30) पुत्र जगीर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह (11) और कार सवार रछपाल सिंह (55), उसकी पत्नी माया बाई (52) और उनका पुत्तर मनजीत सिंह वासी प्रभात सिंह वाला उपचाराधीन हैं। उधर इसकी सूचना मिलते ही मंडी लाधूका चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस संबंधी जांच शुरू कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36IoRlF
No comments:
Post a Comment