
नगर पालिका ने आदर्श नगर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे पक्का निर्माण को तोड़ दिया। बचे अन्य हिस्से को 24 घंटे के अंदर हटाने मोहलत दी है। कार्रवाई शुरू होते ही सड़क के दूसरे ओर राम नगर के वार्डवासी जमा हो गए और पूर्व से लेकर वर्तमान पार्षदों पर ही सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाया। राम नगर के लोगों ने यह भी कहा कि पार्षद को इस इलाके से वोट नहीं मिलने के कारण वह इस तरह उन्हें परेशान कर रहा है।
आरईएस काॅलोनी मार्ग में आदर्श नगर से सटाकर केटरिंग काम करने वाले लोचन साहू द्वारा कब्जा कर वहां सब्जी पसरा लगाया जा रहा था। कब्जा करीब 20 साल पुराना है लेकिन सप्ताह भर से यहां पक्का निर्माण शुरू कराया गया था। जानकारी होने पर पालिका ने मौखिक रूप से निर्माण रोकने कब्जाधारी को कहा था लेकिन वह नहीं माना। 28 दिसंबर को लिखित में 24 घंटे के अंदर कब्जा हटाने नोटिस दी गई। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटा तो मंगलवार को पालिका का तोड़फोड़ दस्ता जेसीबी लेकर पहुंचा और पक्का निर्माण किए जा रहे हिस्से की दीवार को तोड़ दिया। 24 घंटे के अंदर उसे अन्य कब्जा हटाने कहा गया है। इस स्थल पर कई बार कब्जा हटाने तोडफ़ोड़ की जा चुकी है। इसके बाद भी आज तक कब्जा नहीं हट पाया है। जिस जगह पर कब्जा हटाया गया है वहां सरकार की योजना के तहत कब्जाधारी ने पक्का शौचालय बनाया है।
हर तरफ है अतिक्रमण, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं?
कार्रवाई शुरू होते ही रामनगर वार्ड के लोग जमा हो गए। दीपिका मंडावी, कुमारी बाई मंडावी, प्राची साहू, सोनबत्ती साहू ने कहा उनके इलाके से पार्षद को वोट नहीं मिलता इसलिए इस तरह परेशान किया जाता है। बदला लेने उनके इलाके में कोई काम भी नहीं कराया जा रहा है। राम नगर में कई लोग कब्जा कर बैठे हैं लेकिन उनका कब्जा नहीं तोड़ा जा रहा है। अधिकांश जमीन इनमें पूर्व तथा वर्तमान पार्षदों ने ही बेची है। जहां बिना किसी दस्तावेज पक्के मकान बना लिए गए हैं। इसकी जांच के साथ कार्रवाई भी की जाए।
महादेव वार्ड में शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
महादेव वार्ड में भी इसी तरह सरकारी जमीन में आम रास्ते पर कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व वार्ड के लोगों ने की थी। पालिका व नजूल विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकायत व सबूत पेश करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं आखिर इस अवैध निर्माण को कौन संरक्षण दे रहा है।
कार्रवाई से उठी अवैध कब्जों को हटाने की मांग
आदर्श नगर में हुई कार्रवाई के बाद शहर भर में हुए कब्जों को लेकर बात उठने लगी। रामनगर में ही 70 प्रतिशत लोग अवैध कब्जा कर मकान बनाए हैं। शहर के कई वार्डो में ऐसे ही सरकारी जमीनों व तलाबों के मेढ़ में कब्जा कर पक्के मकान बनाए गए हैं। इन कब्जाधारियों ने अब तक सरकार की योजना के तहत रकम तक नहीं पटाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOCKBf
No comments:
Post a Comment