बीते दिनों दशमेश नगरी जलालाबाद में मीटर टेंपर होने का हवाला देकर लोगों से रिश्वत लेने पर मामले में पटियाला हेडक्वार्टर से एक्सइएन सुरिंद्र पाल सिंह सर्कल दफ्तर फिरोजपुर को निरस्त करने के आदेश हुए हैं। इस संबंधी जानकारी देते एससी दमनवीर सिंह तूर ने दी। यहां बताने योग्य है कि तिथि 28 नवंबर को दशमेश नगरी निवासी बलविन्दर सिंह ने 26 हजार की रिश्वत लेने के बाद दो बिजली मुलाजिमों को पकड़ा और इसकी पूरी जानकारी पत्रकारों को दी और उक्त मुलाजिमों ने इस संबंधी ठीकरा एक्सईएन सर्कल दफ्तर फिरोजपुर के सिर मढ़ा था और यह सब माना कि वह एक्सइएन के कहने पर कर रहे हैं। उधर प्राथमिक
कार्रवाई में अमरजीत और प्रदीप नामक मुलाजिम को एससी फिरोजपुर दमनवीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम द्वारा शिकायतकर्ता के बयान लेने के बाद निरस्त कर दिया गया और एक्सईएन एसपी सिंह पर दोषों संबंधी पटियाला हेडक्वार्टर से कार्रवाई होने संबंधी बात कही गई थी। उधर दूसरी तरफ पटियाला हेडक्वार्टर से एक्सईएन एसपी सिंह के भी निरस्त किए जाने के आर्डर जारी हो चुके हैं और इस संबंधी पुष्टि भी एससी फिरोजपुर दमनवीर सिंह तूर ने की है। उन्होंने बताया कि एक्सईएन को निरस्त करने के बाद उनको बठिंडा हेडक्वार्टर भेजने के आदेश जारी हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gat4l4
No comments:
Post a Comment