कोरोना से ग्राम जामगांव की 38 वर्षीय महिला की मौत राजनांदगांव के कोविड हॉस्पिटल में हो गई। जिसकी पुष्टि मंगलवार रात को स्वास्थ्य विभाग ने की।
रिपोर्ट के अनुसार महिला अन्य गंभीर बीमारी से नहीं बल्कि कोरोना से ही जूझ रही थी। बुखार, ब्रेथलेसनेस यानी सांस लेने में तकलीफ, कफ, कमजोरी की शिकायत के बाद 12 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान 21 दिसंबर को मौत हुई। इस स्थिति में एक ही दिन में जिले के 4 लोगों की मौत हुई है। जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। इसके पहले 3 संक्रमितों की मौत की पुष्टि की गई थी। विभाग के अनुसार गुंडरदेही ब्लॉक के सिरसिदा मटवारी निवासी 62 वर्षीय संक्रमित को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव के साथ गले में खराश, बुखार, ब्रेथलेसनेस, कफ की शिकायत के बाद जेएलएनएचआरसी में 17 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। इसी तरह भरदाकला अर्जुन्दा निवासी 67 वर्षीय संक्रमित को बालाजी इंस्ट. ऑफ मेडिकल साइंसेस रायपुर में 19 दिसंबर को भर्ती किया गया था। इसी दिन अरौद निवासी 55 वर्षीय संक्रमित को कोविड अस्पताल बालोद में भर्ती किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34H2Py5
No comments:
Post a Comment