ऑनलाइन में थ्योरी की तो पढ़ाई हो रही है, लेकिन प्रायोगिक की तैयारी नहीं हो पा रही है। प्रायोगिक को लेकर शासन से कोई गाइडलाइन भी नहीं आया है, कि परीक्षा होगा या नहीं। इससे छात्रों के साथ स्कूल प्रबंधन में भी प्रायोगिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रायोगिक को लेकर वार्षिक परीक्षा का फार्म भराते समय पैसा भी लिया है।
कोरोना के कारण ऑनलाइन की पढ़ाई चल रही है। ऑनलाइन में थ्योरी की पढ़ाई तो कराई जा रही है, लेकिन प्रायोगिक नहीं हो पा रही है। 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में थ्योरी के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी ली जाती है। स्कूल बोर्ड की परीक्षा मार्च माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाता था। वहीं 10 वी व 12 वीं कक्षा का प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक ली जाती है।
छात्र पूछ रहे हैं तिथि
प्रायोगिक परीक्षा कब होने है और किस तरह से प्रायोगिक परीक्षा करानी है। इसको लेकर शासन से दिशा निर्देश नहीं आया है। छात्रों में अचरज की स्थिति बनी हुई है। छात्रों द्वारा शिक्षकों के साथ स्कूल के प्रमुख से प्रायोगिक को लेकर पूछ रहे हैं कि परीक्षा कब होगी, लेकिन कोई प्रायोगिक को लेकर अभी कोई नहीं बता पा रहा है।
प्रैक्टिकल नहीं हो रहा है
व्यावसायिक में प्रायोगिक काफी जरूरी होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण में प्रायोगिक नहीं हो पा रहा है। शहर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन वर्षो से छात्राएं ब्यूटी पार्लर व रिटेल की कक्षाएं संचालित हो रही है। इसमें भी सिर्फ ऑनलाइन से थ्योरी की ही पढ़ाई हो पा रही है। प्रायोगिक नहीं हो पा रहा है।
ऑनलाइन संभव नहीं
भौतिक विषय के शिक्षक भावेंद्र साहू ने कहा थ्योरी के अलावा प्रायोगिक भी जरूरी रहता है। प्रायोगिक में अच्छे अंक भी मिल जाते हैं। इससे काफी कुछ सीखना होता है और मानसिक विकास होता है, लेकिन ऑनलाइन में थ्योरी की पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन प्रायोगिक कराना संभव नहीं है।
प्रायोगिक परीक्षा होनी चाहिए
गोविंदपुर पंडित विष्णु प्रसाद भारती हायर सेकेंडरी स्कूल की 12 वी कक्षा की बायो की छात्रा नीलिमा बघेल ने कहा प्रायोगिक परीक्षा होनी चाहिए। प्रायोगिक परीक्षा में अंक भी अच्छे मिलते है। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश करना चाहिए। भंडारीपारा के 10 वीं कक्षा के छात्र यशदीप पटेल ने कहा प्रायोगिक नहीं हो पा रहा है।
अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है
कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सविता पोया ने कहा ऑनलाइन में प्रायोगिक की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। प्रायोगिक को लेकर दिशा निर्देश नहीं आया है। गोविंदपुर के पंडित विष्णु प्रसाद भारती स्कूल के प्राचार्य आरपीएस ठाकुर ने कहा प्रायोगिक परीक्षा कब होना है। इसके संबंध में शासन से स्कूल के पास कोई गाइडलाइन नहीं आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37bxUf0
No comments:
Post a Comment