
शहर के सुभाषनगर इलाके के वार्ड क्रमांक 3 में मछली बाजार के सामने किराने की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। इलाके में कल कई शादियां थी और ऐसी आशंका है कि पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मछली बाजार के पास नरेंद्र किराना स्टोर है। दुकान संचालक रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात साढ़े दस बजे दुकान के अंदर से धुंआ निकलने लगी तब पड़ोसियों ने फोन कर दुकान संचालक को इसकी सूचना दी। दुकान संचालक तत्काल पहंुचे, लेकिन तब तक दुकान में आग फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड और गांधीनगर थाने को सूचना दी गई। साढ़े बारह बजे दमकलकर्मी पहुंचे तब जाकर आग बुझाई गई।
समय पर नहीं पहुंची पुलिस
लोगों का कहना है कि आग लगने की सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची। आग बुझाने के बाद रात ढाई बजे गांधीनगर थाने की पुलिस पहुंची और दुकानदार को सुबह साढ़े दस बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Akqel
No comments:
Post a Comment