
पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी सोमवार की भी जारी रही। सोमवार को धीमी गति से हवाओं के चलने से धुंध का प्रकोप दिन में तो नहीं रहा, परंतु सुबह के समय धुंध होने से लोगों को कुछ परेशानी जरूर हुई।
मंगलवार सुबह सड़कों पर छाए कोहरे ने जहां वाहन चालकों को परेशान किया, वहीं दोपहर बाद आसमान में छाए बादलों और तेज हवाओं के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। हवाएं इतनी सर्द थी कि शहर के कई बाजार दोपहर बाद सुने हो गए और गलियां भी पूरी तरह से वीरान रहीं।
सोमवार को दिन के समय अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय दस बजे तक धूप तो निकल गई, परंतु सर्द हवाओं के कारण सूरज की तपिश भी लोगों को ठंड से नहीं बचा पा रही थी। सुबह के समय धुंध का प्रकोप जबकि दिन में विजिबिलिटी सामान्य रही।
ठंड का असर बाजारों में भी देखने को मिला। धुंध के कारण बढ़ी ठंड के बाद गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। जिले में पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच रहा था। लेकिन सोमवार सुबह धुंध के साथ चली तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया।
कई मोहल्लों में लोग आग सेंककर ठंड से बचते नजर आए। वहीं छुट्टियां होने के कारण प्राइमरी स्कूलों के बच्चों भी बाहर दिखने की बजाय घरों में कैद दिखे। वहीं कोहरे ने लोगों को घरों में कैद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उधर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
धुंध में वाहनों की गति धीमी रखने की सलाह
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को धुंध में वाहनों की गति सीमित रखने की सलाह दिए जाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करें। इससे न केवल आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे। आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी।
सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी टिप्स जारी करते हुए वाहन चालकों को सलाह दी कि अपने गंतव्य स्थान के लिए चलने से पूर्व यात्री मौसम के पूर्वानुमान की जांच के बाद ही यात्रा पर निकलें। अधिक कोहरे की चेतावनी पर यात्रा को मौसम साफ होने तक टालने का प्रयास करें।
लोग बिना जरूरत घर से न निकलें
बढ़ रही ठंड से लोग बीमार भी हो रहे हैं इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है इसलिए बिना जरूरत घर से न निकलें। कोहरे और ठंड के कारण लोग गले का दर्द, खांसी, जुकाम, सिरदर्द सहित अन्य कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
इस अवसर पर डा. नरिंदर सेठी का कहना है कि कोरोना महामारी के अलावा सर्दी से बचाव भी काफी जरूरी है। इसलिए लोग जब भी घर से बाहर निकले तो सर्दी के कपड़े पहनकर ही निकलें। इसके अलावा बच्चे व बुजुर्ग तभी घर से बाहर निकलें जब उन्हें जरूरत हो। उन्होंने कहा कि फ्लू, नाक का बहना या अन्य बीमारी वाले लक्षण होने पर डाक्टरी सहायता ली जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2ebTW
No comments:
Post a Comment