
दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में कड़ाके की सर्दी के चलते आए दिन शहीद हो रहे वृद्ध किसानों और कई मामलों में खुदकुशियां कर रहे किसानों की शहादत को सलाम करते हुए ऑल यूथ स्टूडेंट विंग की ओर से बुधवार शाम के समय फाजिल्का में कैंडल मार्च निकाला गया।
यह कैंडल मार्च संजीव सिनेमा चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। कैंडल मार्च में शामिल युवा व विद्यार्थी जोकि दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के परिवारों से संबंधित थे, ने पूरे रास्ते ‘शहीद किसान अमर रहे’ के नारे लगाकर जहां उन्हें नमन किया वहीं केंद्र सरकार से अपील की कि किसानों की मांग मानते हुए कृषि सुधार कानून रद्द किए जाएं। कैंडल मार्च में समाजसेवी एडवोकेट संजीव बांसल मार्शल और आप नेता अरुण वधवा भी शामिल हुए। घंटाघर पहुंचकर भी वक्ताओं ने केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने की मांग की और घंटाघर परिसर में कैंडल जलाकर शहीद किसानों को नमन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rG436y
No comments:
Post a Comment