
10 साल के इंतजार के बाद गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में नाॅर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की इमारत बनकर तैयार है। दोमंजिला इमारत की शक्ल सूरत जूते जैसी है। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से मिले प्लॉट के ऊपर दो ब्लॉक में इमारत तैयार होनी है। दो ब्लॉक यानी जूतों का जोड़ा। अभी एक ही जूता बनकर तैयार हुआ है। खास डिजाइन के कारण इमारत बनाने में दस करोड़ रुपए लग गए। लेकिन ये जालंधर सिटी की
सबसे खूबसूरत इमारत बन गई है। अब यहां पर इंडस्ट्री विभाग ने फैशन डिजाइनिंग में बेचलर डिग्री के कोर्स का दाखिला खोला है। इसमें 30 सीटें हैं। इसके अलावा जालंधर सिटी में स्थित लेदर, स्पोर्ट्स और इंजीनियरिंग गुड्स इंडस्ट्री के लिए भी अलग से कोर्स शुरू किए जाएंगे। इमारत के अंदर एंट्री लेते ही रिसेप्शन एरिया में स्पेशल डिजाइन नजर आएगा। इसमें फुटवियर कारीगरों के औजारों का डिजाइन है।
जूते की शक्ल की इमारत के अंदर ये होगा
इमारत के अंदर प्रशासकीय कैबिन के अलावा वोकेशनल सेंटर और एक ऑडिटोरियम है।
जिस प्रकार किसी जूते में एड़ी बनी होती है। यहां बड़े पिल्लर पर पूरी इमारत का लोड टिका है।
जूते के पंजे के एरिया में कमरे और ऑफिस बने हैं। ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल ओपन एयर थिएटर की किया जाएगा।
जूते के आकार की दूसरी बिल्डिंग की बुनियाद का काम शुरू हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oKLfkv
No comments:
Post a Comment