
कोनी थाना क्षेत्र में गतौरी ब्रिज से पहले बाईपास मोड़ पर शनिवार की सुबह 11 बजे बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर चालक को थाने में बैठा लिया है जबकि बस का चालक फरार बताया है।
इस मामले में अभी तक किसी ने विधिवत रूप से जुर्म दर्ज नहीं कराया है। पुष्पराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 जी 1734 यात्रियों को लेकर पेंड्रा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी। वही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1766 बिलासपुर से रतनपुर की तरफ जा रहा था।
दोनों वाहन गतौरी ब्रिज के पास बाईपास तक पहुंचे थे। तभी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए। इनमें से 2 को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती करा दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IGPfD4
No comments:
Post a Comment