रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 03288/02387 राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद–हावड़ा स्पेशल ट्रेन सहित 02 स्पेशल ट्रेनों का बामरा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा 19 दिसम्बर से प्रदान की गई है। 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग स्पेशल ट्रेन बामरा रेलवे स्टेशन में 12.09 बजे पहुंचकर 12.11 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 02834 हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन बामरा रेलवे स्टेशन में 06.52 बजे पहुंचकर 06.54 बजे रवाना होगी। वहीं 02833 अहमदाबाद–हावड़ा बामरा स्टेशन में दो मिनट रुकेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ao4xbt
No comments:
Post a Comment