
कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत के लिए चयनित ग्राम पंचायत घाटलोहंगा में सेक्टर चंदपाल बस्तर परियोजना के तहत सोमवार को पोषण मेला का आयोजन सरपंच डमरुधर बघेल की अध्यक्षता में किया गया। सरपंच ने कार्यक्रम की शुरुआत में मितानिनों, माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सभी सेक्टर प्रभारियों को बताया कि परियोजना बस्तर द्वारा कुपोषण मुक्त चयनित 10 ग्राम पंचायतों में से घाटलोहंगा भी एक है।
हम सभी को मिलकर सभी 10 पंचायत को कुपोषण मुक्त बनाना है। इसके लिए हर किसी को गर्भवती से लेकर शिशुवती महिलाओं पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। गांव में ऐसा वातावरण रखा जाए, जिससे माता और शिशु स्वच्छ और खुश रह सके।
पर्यवेक्षक निर्मल सोनी ने कहा महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में बताया जाएगा, जिससे वे अपने बच्चे और खुद को तंदरुस्त रख सकें। इसके अलावा गीता ठाकुर द्वारा महतारी जतन योजना के संबंध में बताया गया। सुनीता रामटेके द्वारा डिलवरी के बाद बच्चे और माता की देखभाल एवं कम उम्र में शादी करने के संबंध में गीत के माध्यम से जानकारी दी गई। सरपंच डमरु धर बघेल ने माताओं को रोज आंगनबाड़ी जाने और गरम भोजन खाने की समझाइश दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत एवं आसपास के गांव की माताएं एवं मितानिन, स्वसहायता समूह के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, परियोजना प्रभारी सेक्टर के पर्यवेक्षक, एएनएम, उपसरपंच मुन्ना लाल यादव व तुलसीराम ठाकुर मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbNsTj
No comments:
Post a Comment