आरईएस कॉलोनी में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पखांजूर इलाके का युवक ड्रायविंग लायसेंस बनाने कांकेर आया हुआ था। युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त को भी चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
पखांजूर इलाके के ग्राम पीवी 17 निवासी नितेश मंडल 23 वर्ष पिता नारायण ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रणव सिकदार के साथ उसकी बाइक में कांकेर ड्रायविंग लायसेंस बनाने परिवहन कार्यालय आया था। काम पूरा होने के बाद वे वापस घर जाने निकले। बाइक प्रणव सिकदार चला रहा था। आरईएस कॉलोनी के पास पिकअप क्रमांक 19 बी.ई. 9991 के चालक ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नितेश मंडल सड़क से दूर फेका गया। जबकि बाइक चला रहा प्रणव बाइक समेत वहीं गिर गया और पिकअप उसके उपर चढ़ गई। जिसे युवक को गंभीर चोटें आई और उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नितेश मंडल के पैर आदि में चोटें आई हैं। पुलिस पिकअप के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38m8kTO
No comments:
Post a Comment