लाल ईंट के अवैध निर्माण को लेकर भास्कर में प्रकाशित खबर का असर दिखने लगा है। खनिज विभाग पिछले तीन दिन में लाल ईंट भट्टा में दबिश देने साथ साथ शहर में लाए जा रहे लाल ईंट के एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। विभाग की माने तो भट्टों के साथ साथ शहर अन्य जगह परिवहन होने वाले लाल ईंटों पर रोक लगाने ट्रैक्टर आदि की नियमित जांच की जाएगी।
लाल ईंट को लेकर कांकेर भास्कर में 11 दिसंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें घोटिया में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर फोटो के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से खनिज विभाग लाल ईंट को लेकर दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय के निकट गांव घोटिया में दबिश दी। जहां एक ग्रामीण की कब्जे से 23 हजार कच्चे पक्के लाल ईट जब्त किए गए। बताया जा रहा है यह भट्टा कोड़ेजुंगा निवासी फंकेश्वर साहू पिता आशाराम द्वारा लगवाया गया था। जिसे धीरे धीरे कर बेचा जा रहा था। विभाग फकेंश्वर साहू के नाम से प्रकरण बना मामला विभाग में पेश किया है।
अवैध भट्टों पर कार्रवाई की मांग
इधर फ्लाई एस संघ ने जिला प्रशासन से मिलकर लाल ईट के अवैध भट्टों पर नियमित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ के उदितवीर पासी, सुरेंद्र ठाकुर, अशोक जैन, देवकुमार जैन समेत अन्य ने बताया जिले के आसपास और भी अवैध रूप से लाल ईट के बड़े बड़े भट्टे लगाए गए हैं। लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGkts7
No comments:
Post a Comment