एक सप्ताह से घनी धुंध के बाद के शुक्रवार रात हुई बारिश और शीतलहर ने ठंड में इजाफा कर दिया है। शनिवार सुबह से चली ठंडी हवाओं को घने कोहरे के चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। जहां एक तरफ बारिश के बाद कोहरा पड़ने से फसलों के लिए लाभदायक होगा तो वहीं दूसरी तरफ धुंध की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
सड़कों पर धुंध छाई रहने से यातायात वाहनों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर कोहरे के कारण राजमार्ग पर भी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बारिश के बाद जहां ठंड में इजाफा होने से आम लोगों की समस्या बढ़ी है तो वहीं कोहरा किसानों की फसल के लिए फायदेमंद है। जिससे फसल के साथ-साथ किसानों के चेहरों पर रंगत नजर आ रही है।
किसानों ने बताया कि बीती रात हुई हल्की बूंदाबांदी व कोहरे से गेहूं बड़ी तेजी से बढ़ेगी। जिससे गेहूं की पैदावार में भी बढ़ौतरी होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं अबोहर के टेलों पर बैठे किसानों को सिंचाई की बड़ी समस्या होती है, लेकिन हलकी बारिश से पौधों को सीधे पानी मिल गया है। इसके अलावा कोहरे और ठंड से गेहूं के साथ-साथ किन्नू, सरसों और चने की फसल को भी काफी फायदा होने वाला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a8OBto
No comments:
Post a Comment