कटेकल्याण ब्लॉक में ग्रामीणों के पलायन के मामले बढ़ रहे हैं। एकाएक बढ़े इन मामलों के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब सख्ती बरती जा रही है। शनिवार को इस ब्लॉक के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों की बैठक रखी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, सीईओ अश्वनी देवांगन कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। बैठक में जिपं अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से हर पंचायत को काम दिया जा रहा है फिर भी हमारे ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। गांव में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की जिम्मेदारी बनती है कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें।
तुलिका ने आगे कहा कि आप सबकी उदासीनता के चलते सरकार की योजना ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही है। अगर अब किसी भी कटेकल्याण के पंचायत से पलायन होता है तो सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रोजगार सहायकों से कहा कि मटेरियल का मूल्यांकन करने का दिन निर्धारित करें, ताकि समय पर ग्रामीणों को मजदूरी का भुगतान हो सके। हर पंचायत में सरपंच, सचिव समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तभी पलायन रोका जा सकता है।
हर हफ्ते कामों की मॉनिटरिंग करेंगे सीईओ
जिपं अध्यक्ष ने कटेकल्याण के जनपद पंचायत सीईओ को भी निर्देश दिया कि वे हर सप्ताह मनरेगा के कार्यों की मॉनिटरिंग करें और लंबित भुगतानों को जल्द से जल्द निपटाएं। जिला पंचायत सीईओ अश्विन देवांगन ने कहा कि अब पंचायत के हर कार्यों की जानकारी सचिव व रोजगार सहायक जिला पंचायत में व सरपंच जिपं अध्यक्ष को देंगे। सीईओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आप सभी हमारा साथ देंगे तो ही हम पलायन रोकने में कामयाब हो पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xctFi
No comments:
Post a Comment