
कोरिया में पिछले 10 दिन से पानी की फूटी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है। जबकि पीएचई के अफसर ने 24 घंटे में पाइप लाइन की मरम्मत का दावा किया था।
लेकिन पाइप लाइन मरम्मत नहीं होने से पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप है। पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं न तो अफसरों को और न ही जनप्रतिनिधियों को लोगों की पीड़ा समझ आ रही है। नगर निगम चिरमिरी का क्षेत्र होने के बावजूद भी कॉलोनीवासी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। अफसरों की लापरवाही का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। यदि जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी नहीं की जाती तो नई पाइप लाइन इतनी जल्दी नहीं फूटती। लोगों की मांग है कि पीएचई के अफसरों द्वारा की गई इस गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए।
क्योंकि अफसर व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण ही आज क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। मामले में पीएचई के इंजीनियर पीके पवार ने बताया कि पाइप लाइन मरम्मत के लिए कोशिश जारी है, जल्द ही लाइन मरम्मत होने के साथ पानी सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gh9jYZ
No comments:
Post a Comment