थाना खुईयांसरवर पुलिस ने गांव तूतवाला में मोटरसाइकिल छीनने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में दो मामले दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया है। पहले मामले में गांव तूतवाला निवासी परमजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि महीना पहले गांव के ही कुछ लोगों ने उसका बाइक छीन लिया था। जिसको लेकर गांव में पंचायत ने राजीनामा करवा दिया।
लेकिन 8 दिसंबर को फिर से महिंदर सिंह, छिंद्रपाल, गुरनाम सिंह, रंगपाल सिंह, मंगत सिंह, कश्मीरा बाई, रंगपाल सिंह वासी तूतवाला, कक्कन वासी मुरादवाला हालाबाद तूतवाला और बलकार सिंह वासी मुरादवाला ने उसका मोटरसाइकिल छीन लिया व उसको जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिंदर सिंह, छिंदरपाल सिंह, गुरनाम सिंह व बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष के छिंदरपाल सिंह पुत्र महिंदर सिंह ने भी मामला दर्ज करवाते हुए उक्त आरोप दूसरे पक्ष पर लगाए हैं। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र मुख्तयार सिंह, निम्मा पुत्र मुख्तयार सिंह वासी तूतवाला, पाला सिंह पुत्र प्यारा सिंह, सुक्खा सिंह पुत्र पाला सिंह वासी 4 पीएसडी रावला राजस्थान, छिंदा पुत्र कर्म सिंह, राजू पुत्र वजीर सिंह वासी पक्की हिंदुमलकोट, बब्बी पुत्र दर्शन सिंह, संदीप सिंह सीपी पुत्र दर्शन सिंह, गुरलाल, तोती, कुलवंत सिंह उर्फ कंती पुत्र सुरजीत सिंह वासी तूतवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई हरमिंदर सिंह कर रहे हैं। सभी आरोपी फरार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qJXUpG
No comments:
Post a Comment