
राजहरा प्रीमियर लीग 2020 खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर फाइनल मैच कमल मोटर्स व अमरदीप केसरी रॉयल्स के बीच खेला गया। कमल मोटर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 114 रन बनाए। सबसे अधिक रन कमल मोटर्स के कप्तान टीनू ने 41 रन बनाए।
वही अमर दीप केसरी रॉयल्स ने 11.4 ओवर में 87 रन बनाकर आल आउट हो गए। इस प्रकार कमल मोटर्स से 27 रनों से विजेता रहे। उप विजेता अमरदीप की टीम रही। अमरदीप रॉयल से जोनी ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। वही मोंटी ने चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कमल मोटर्स के मोंटी को दिया गया। जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाकर ओरेंज कप अपने नाम किया। अमरदीप रॉयल के अखिलेश को सबसे ज्यादा विकेट लेने पर परपल कप से नवाजा गया। एंपायर के रूप मे शैलेन्द्र व्यास, नागेशवर राव, कामेंटेटर भूपेन्द्र श्रीवास व स्कोरर सूरज दास थे।
विजेता टीम को 51,000 रुपए का चेक दिया
पुरस्कार वितरण के समारोह के मुख्य अथिति नगर पालिक अध्यक्ष शीबू नायर ने विजेता टीम को 51000 रुपए का चेक व ट्राफी दिया। उपविजेता टीम को युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत बोकडे ने 31000 हजार का चेक व ट्राॅफी प्रदान किया। विशेष अतिथि ज्योति अस्पताल के संचालन डाॅक्टर एके ठाकुर थे। कार्यक्रम में क्रिकेट कोच सुरेश रेड्डी, एसपी सिह,प्रवीण मराठे, प्रदीप कुमार, संतोष पाण्डेय, रामू शर्मा, मनीष सेन,आयोजन समिति के सन्नी भाटिया, संजय सहानी, आकाश करडा उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rowmX9
No comments:
Post a Comment