उपमंडल के गांव हौज खास में अज्ञात ट्रैक्टर चालक की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। जांच अधिकारी हरकेश कुमार ने बताया कि उनको मक्खन सिंह वासी हौज खास ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह बीती 9 नवंबर को अपने बाइक (पीबी-08सीएल-4735) पर गांव गंधड़ा से अपने गांव हौज खास आ रहा था।
दोपहर 1 बजे जब वह लिंक रोड लाधूका के पास दाना मंडी गांव हौज खास पहुंचा तो सामने से एक नीले रंग का ट्रैक्टर (PB -05बी-1370) जिस पर बलकरन सिंह वासी छपड़ीवाला सवार था उसने ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर लगाया हुआ था जो ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाता आ रहा था।
नजदीक आने पर ट्रैक्टर चालक ने एकदम से कट मारा। इससे ट्रैक्टर के पीछे पाया रोटावेटर मेरे मोटरसाइकिल से टकरा गया। इस कारण वह बाइक सहित मौके पर गिर गया। उसकी दाहिनी टांग घुटने से नीचे तीन जगह से फेक्चर हो गई और हड्डियां भी टूट गईं और बाइक भी टूट गई। उसके बाद वह बेहोश हो गया।
जब उसे होश आया तो चला तो वह वधवा अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में इलाज के लिए बैड पर था। बाद में उसे पता चला कि उसे मौके से उसके ताया का लड़का मंगत सिंह और ट्रैक्टर का मालिक राम चंद निवासी छपड़ीवाला लेकर आए हैं।
जहां चालक पार्टी ने उनको चकमा देकर उनसे कोरे कागजों पर साइन करवा लिए और कहा कि वह उनका इलाज करवाएंगे इस कारण वह उनके सायन करवा रहे हैं किंतु उन्होंने कोई इलाज नहीं करवाया बल्कि उसने पैसे भी अपनी जेब से खर्च किए हैं। उनके पास पैसे खत्म होने के कारण 1 नवंबर को वह वधवा अस्पताल से छुट्टी लेकर 22 नवंबर को इलाज के लिए एरोसिन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल लुधियाना गए। जहां 25 नवंबर को ऑपरेशन के बाद उसे छुट्टी मिली।
07 दिसंबर को जब वह विजय अरोड़ा अस्पताल फाजिल्का में ड्रैसिंग करवाने के बाद उसने थाना सिटी में बयान दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXEzmY
No comments:
Post a Comment