
विकास की राह
बजट 62 करोड़
ये काम हुआ: पहले फेस का काम मुकम्मल होने वाला, दूसरे फेस का काम शुरु होने के नजदीक।
क्या बनेगा
लोगों को उम्मीद है कि चोखो अबोहर योजना के तहत सरकारी वेटरनरी कॉलेज, अबोहर में सरकारी कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा जिसका आसपास के लोगों को लाभ होगा।
सरकारी वेटरनरी कॉलेज
राज्य सरकार ने अपने वित्त बजट में यहां सरकारी वेटरनरी कॉलेज बनाने का एलान किया गया था। यह कॉलेज सप्पांवाली के आसपास बनाया जाएगा, जिस पर 62 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने का एलान बजट भाषण में किया गया था। लोगों को उम्मीद है कि यह कॉलेज 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा।
सरकारी काॅलेज बनेगा
अबोहर में सरकारी कॉलेज बनाने का भी एलान किया गया था। इसको बनाने को लेकर जो भी प्रक्रिया चल रही है, अभी वह कागजों में है। जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ का विश्वास और दावा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले यह कॉलेज शहरवासियों को दिखने लगेगा और उसके बाद जल्द ही कॉलेज को लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
12.5 करोड़ के काम पूरे होंगे
शहर में कांग्रेस का कहना है कि 2021 के मध्य में कोई अबोहर को पहचान नहीं पाएगा। यहां 12.5 करोड़ के बकाया विकास कार्यों में ठाकर आबादी की डेढ़ किमी. सड़क, गोशाला रोड की सड़क व यहां सीवरेज पाइपलाइन का कार्य, पुरानी फाजिल्का रोड पर सीवरेज पाइपलाइन डालने एवं सड़क का निर्माण करना आदि शामिल हैं।
बड़ा प्रोजेक्ट बन सकता है
2007 में पंजाब में अकाली दल की सरकार आई तो तत्कालीन सीएम के नजदीकी रिश्तेदार आदि ने कुछ लोगों की मदद से नई सड़क पर पानी की डिग्गियों वाली जगह पर कब्जा कर लिया था। सुनील जाखड़ ने यह मुद्दा विस में उठाया। इस कब्जे को प्रशासनिक अफसरों ने हटवाकर तारबंदी कर दी। यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट बनने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PJxrI
No comments:
Post a Comment