थाना सिटी पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते हुए एक युवक को काबू किया है। जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम सहित गश्त करते हुए डाक्टर विजय स्वामी चौंक नवदीप जसूजा अस्पताल पहुंचे तो उनको सूचना मिली कि सलेमशाह फाटक पर पवन कुमार वासी मंदिर वाली गली नंबर 1 नई आबादी फाजिल्का सरेआम लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
पुलिस ने छापामारी कर उक्त आरोपी को 1050 रुपए की नगदी व सट्टे की पर्चियों समेत काबू कर लिया जिस पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दड़ा सट्टा लगवाते 1485 रुपए सहित काबू
थाना सिटी वन पुलिस ने गश्त के दौरान इंद्रा नगरी लेबर यूनियन के समक्ष दड़ा सट्टा लगवाते हुए एक व्यक्ति को नकदी के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गश्त करते वक्त उन्होंने उन्होंने इंद्रा नगरी लेबर यूनियन के समक्ष दड़ा सट्टा लगवाते 1485 रुपए नकदी के साथ इंद्रा नगरी गली नंबर 0 के निवासी जोनी कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसे पकड़ने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39PH6HD
No comments:
Post a Comment