सिविल सर्जन डॉ. कुंदन कुमार पाल के दिशा-निर्देशों और सिविल अस्पताल अबोहर के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में लोगों को एड्स संबंधी जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार वैन द्वारा अबोहर में दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया।
डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई गई है। एड्स का विषाणु बिना किसी लक्षण के शरीर में तीन से दस साल तक मौजूद रह सकता है। इसके विषाणु का प्रसार असुरक्षित यौन संबंध, रक्त संक्रमण, संक्रमित माता से शिशु में, संक्रमित सुइयों व ब्लेड आदि के द्वारा प्रयोग से होता है।
भूख कम लगना, वजन में अचानक ज्यादा कमी होना, दस्त, रात को पसीना आना आदि इसके मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में एचआइवी संक्रमण के प्रसार का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, प्रतिबंधित दवाओं का सूई के माध्यम से सेवन आदि है। वैन के माध्यम से लोगों को जहां एड्स की रोकथाम से संबंधित वीडियो दिखाई गई, वहीं कैंप लगाकर एचआईवी की जांच के लिए टेस्ट भी किए गए। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के आइसीटीसी सेंटर के स्टाफ की ओर से एचआइवी टेस्ट, गुप्त रोग, एआरटी और नशे आदि बारे काउंसिलिंग भी की गई।
इस मौके सुंदर नगरी, बाबा दीप सिंह नगर और जमू बस्ती के एरिया में 43 गर्भवती महिलाओं और अन्य लोगों ने जांच करवाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि एड्स जैसी भयानक बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए समुदाय, समाजसेवी संगठनों व समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी जरूरी है, इसलिए विभाग की ओर से चलाई जा रही इस विशेष मुहिम में सहयोग दें। इस मौके पर काउंसलर रिया, एल.टी पवन कुमार, एएनएम रानी पाल, आशा वर्कर व अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a4AmpI
No comments:
Post a Comment