
शहर में चल रहे बेतरतीब निर्माण और चारों तरफ धूल के गुबार के कारण शहर पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुका है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने शहर के गुरु गोविंद सिंह तिराहे पर एक दिन का धरना दिया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जो शहर अपने सुव्यवस्थित गठन के लिए जाना जाता है, वही आज अपनी पहचान ढूंढ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को चौड़ा किया जाता है, लेकिन कांग्रेस की शहर सरकार ने सड़कों को संकरा करना शुरू कर दिया है। शहर में हो रहे बेतरतीब निर्माण से गीदम रोड के लोग बीते एक साल से कोरोना काल में और ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन विभागों में समन्वय नहीं होने और योजना का जनता को फायदा मिलने के बजाय उनका नुकसान हो रहा है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, महामंत्री किरण देव, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पार्षद राजपाल कसेर सहित अन्य ने बात रखी।
ई-लाइब्रेरी पहले ही लोकार्पित हो चुकी: बाफना
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि ई-लाइब्रेरी पहले ही लोकार्पित हो चुकी है, लेकिन फिर से लोकार्पण कर खुद की पीठ थपथपाई जा रही है। ऐसे ही एनएमडीसी रेस्ट हाउस तक और अग्रसेन चौक से धरमपुरा व कोर्ट तिराहे से बोधघाट चौक तक का काम पहले ही मंजूर हो चुका है।
महापौर को नहीं दिख रहा धूल का गुबार: पांडे
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के नाम पर सड़कों काे चौड़ा किया जाता है, लेकिन गीदम रोड में पहले हुए चौड़ीकरण के लिए की गई तैयारी को पाटकर 17 मीटर रोड को 13 मीटर में बदल दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3r960sd
No comments:
Post a Comment