स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के नेतृत्व और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के योग्य नेतृत्व अधीन सरकारी स्कूलों में स्थापित इंग्लिश बूस्टर क्लबों की गतिविधियों को अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
क्लब गतिविधियों अधीन सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और मुखियों की ऑनलाइन मिलनियां वर्चुअल आयोजित करने के बाद अब प्रभावशाली विद्यार्थियों की ऑनलाइन मिलनी स्टारज गेट टू गैदर ब्लॉक स्तर पर 28 दिसंबर तक की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री और सेकेंडरी डॉ. सुखवीर सिंह बल ने बताया कि विद्यार्थियों के विश्वास के स्तर को उत्साह देने के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्टार विद्यार्थी की मिलनी गतिविधि शुरू करने की योजना बनाई है। इस गतिविधि के अंतर्गत हर ब्लॉक के नौवीं से 12वीं कक्षा के तकरीबन 16 से 20 विद्यार्थी संबंधित ब्लॉक के गाइड अध्यापकों के साथ इस सक्रियता में हिस्सा लेंगे।
विभिन्न विषयों जैसे “मैं अपने भारत को प्यार करता हूं, “मेरे सपनों का पंजाब, “इंग्लिश पोस्टर क्लबों के संबंध में विचार स्व विश्वास, “स्वच्छता एक वरदान है, “मोबाइल का प्रयोग के हक में /विरोध में विचार, “खेल हमें फिट रखती हैं, “बोलने से पहले सोचो, “अच्छा सलीका मनुखता का आधार है, “मुझे मेरी नई किताब वैलकम लाइफ पसंद है, “अगर मैं एक अंग्रेजी अध्यापक होता पर अपने विचार पेश करेंगे।
डीएमअंग्रेजी गौतम गौड़ ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के साथ-साथ ब्लॉक और जिला स्तर के इंग्लिश बूस्टर क्लबों के नेतृत्व में करवाई जा रही गतिविधियां विशेष तौर पर भाषा के हुनर का निर्माण के लिए वरदान सिद्ध हो रही हैं। अंग्रेजी में बातचीत करने के लिए स्व-विश्वास को बढ़ाने के लिए अनुकूल वातावरण का होना बहुत जरूरी है। गौतम गौड़ जिला मैटर अंग्रेजी ने बताया कि सभी भागीदारों के लिए बोलने का समय 45 से 90 सेकेंड तक होगा।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और प्राइमरी डॉ. सुखवीर सिंह बल समागम की अध्यक्षता करेंगे, उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी बृजमोहन सिंह बेदी और उपजिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी अंजू रानी, बीपीई.ओज, डीएम, जिला रिसोर्स पर्सन पढ़ो पंजाब, जिला कॉआर्डिनेटर और मीडिया कोआर्डिनेटरों को भी मेहमानों के तौर पर समागम में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WkhfQj
No comments:
Post a Comment