
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से चल रही पटवारियों की हड़ताल मांग पूरी होने पर 16वें दिन समाप्त हो गई। मांग पूरी होने की खुशी में पटवारियों के पंडाल में रसमलाई बांटी गई। इधर बगल में लगे ग्राम पंचायत सचिवों के पंडाल में मांगों को लेकर हड़ताल जारी रही।
पटवारियों की खुशी देख सचिवों में मायूसी छाने लगी तो नेताओं ने तत्काल चाय मंगाई और उन्हें पिला आगे लड़ाई जारी रखने ऊर्जा जुटाई। पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 दिसंबर से बेमुद्दत हड़ताल पर थे। 15वें दिन मांगों को लेकर प्रतिनिधी मंडल की राजस्व मंत्री व सचिव से चर्चा हुई। इसमें 7 मांगों को पूरा करने आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को पटवारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी। इसकी सूचना के साथ ही पंडाल में पूजा कर सभी पटवारियों को गुलाल लगाया। खुशी के इस मौके पर रस मलाई मंगवाई गई। एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ ही पंडाल में मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गई। जिला प्रवक्ता संजय यादव ने बताया चर्चा में सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया है। सभी वित्तीय मामलों को वित्त विभाग को भेजने तथा आगामी बजट में इनका प्रावधान करवाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही जल्द हड़ताल खत्म कर काम पर वापस आने का आग्रह किया गया। इसके बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई।
7 मांगों पर मानी सरकार
पटवारियों की जो 9 मांगे थी उनमें भुईंया सर्वर में सुधार और संसाधन की मांग, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, फिक्स टीए, स्टेशनरी भत्ता में वृद्धि, नक्सली क्षेत्र जोखिम भत्ता तथा वेतन विसंगति सुधार पर अपनी सहमति देते इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है। जबकि दो मांग मुख्यालय निवास बाध्यता की समाप्ति व अतिरिक्त प्रभार हल्का भत्ता की मांग को मानने से सरकार ने इंकार कर दिया।
कुछ पटवारियों में नाराजगी
पटवारियों के पंडाल के बगल में बैठे जब सचिवों ने देखा वहां जश्न मनाया जा रहा है तो वे इसकी जानकारी लेने लगे कि वे क्यों मिठाई बांट रहे हैं। फिर पत्रकारों से जानकारी ली। इसके बाद चाय की चुस्की के साथ अपने आंदोलन को तेज कर दिया। पटवारी संघ मांग पूरी होने के बाद भी दो खेमों में बंटता नजर आ रहा है। बताया जा रहा अन्य जिलों में भी पटवारी की मांग पूरी होने पर ही हड़ताल खत्म करने की थी लेकिन आश्वासन से हड़ताल खत्म होने पर कई पटवारी नाराज हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aTZkZg
No comments:
Post a Comment