बुधवार को दोपहर 12.30 बजे जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर कक्षा 12वीं की छात्रा यमुना साहू (17) ने खुद पर मिट्टीतेल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। आग घर में लगाई और तड़पते हुए गली में रोड पर अंतिम सांस ली। इस नजारे को देखकर ग्रामीण व परिजन भी दंग रह गए। जब संजीवनी 108 वाहन पहुंची तब तक मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों के अनुसार तबीयत खराब होने के परेशान रहती थी। माइंड डिस्टर्ब होने के कारण ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा। पुलिस इस मामले में परिजनों से बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं। टीआई जीएस ठाकुर ने कहा कि एएसआई के माध्यम से जांच जारी है। परिजनों से जल्द बयान लिया जाएगा। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पिता अशोक, दादा बिंझु सहित मां, भाई, बहन घर से बाहर थे। गांव वालों के अनुसार दोपहर 3 बजे पुलिस पहुंची। शाम 4.30 बजे के आसपास शव को बालोद लाया गया। पीएम गुरुवार को होगा। सरपंच चिदाकाश आर्य ने बताया कि छात्रा मानसिक रूप से तबीयत खराब होने से परेशान रहती थी। लड़की के माता-पिता से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। मामले की जांच कर रहे एएसआई एचएल भुवाल ने बताया कि छात्रा सिर दर्द से परेशान रहती थी।
परिजनों ने कुछ माह पहले उनका शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा में इलाज भी कराए थे। बुधवार को घर में अकेली थी। मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली। जब शरीर में जलन हुआ होगा तो रोड पर चली गई, यहीं तड़पी और मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rrUKXI
No comments:
Post a Comment