कांकेर शहर में जगह जगह पालिका द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लॉकडाउन के दौरान दुकानों का निर्माण बंद कराया गया था। अन्य विभागों में तो निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं लेकिन पालिका द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है।
नया बाजार में एक जगह 6 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था जहां पिछले 6 माह से काम बंद पड़ा है। नया बाजार में ही एक अन्य स्थान पर 7 दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा है। लॉकडाउन समाप्त हो चुका है। बाकी विभागों में निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं लेकिन पालिका द्वारा दुकानों का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नया बाजार में बनी दोनों जगह दुकानों में शटर नहीं लगने के साथ बिजली वायरिंग का काम नहीं हो पाया है। नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैया ने कहा के नगरपालिका को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। जल्द काम शुरू कराया जाएगा : कांकेर नगरपालिका सीएमओ दिनेश लाल यादव ने कहा जिन दुकानों का निर्माण काम बंद पड़ा है उसे जल्द शुरू कराया जाएगा।
नीलामी के बाद भी दुकानें पड़ी हैं खाली
नया बाजार में उक्त 13 अधूरी निर्मित दुकानों के अलावा 15 दुकानें लंबे समय से बनकर तैयार है। इनकी नीलामी गत वर्ष 26 फरवरी 2019 को हो चुकी है, बावजूद दुकानें बंद पड़ी है। प्रीमियम राशि पूरी भरी नहीं गई है, इसलिए दुकानें बंद हैं। मुख्यमंत्री स्वालंबन की 13 दुकानों को कोई लेने तैयार नहीं हुआ। 12 साल से बंद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38vR6U3
No comments:
Post a Comment