
बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भानुप्रतापपुर ब्लॉक के संकुल केंद्र तरांदुल एवं हाटकर्रा में उपचारात्मक शिक्षण को लेकर बीईओ संजय ठाकुर की उपस्थिति में बैठक हुई। व्याख्याता प्रदीप सेन ने बताया बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने दसवीं एवं बारहवीं के लिए उपचारात्मक मोहल्ला क्लास लगाकर छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए समुचित तैयारी के साथ-साथ उनके विषय से संबंधित शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। संबंधित संस्था के विषय विशेषज्ञों शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।
बीईओ संजय ठाकुर ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता केवाईसी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिक्षा को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए सभी शिक्षकों को बेहतर कार्य करने और ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने ताकि बच्चे अधिक से अधिक संख्या में मोहल्ला क्लास में उपस्थित हो सकेंगे इस पर ध्यान आकर्षित करने कहा। उन्होंने मोहल्ला क्लास में बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जोड़ने भी कहा। सप्ताह में तीन दिवस हाईस्कूल एवं तीन दिवस हायर सेकंडरी स्कूलों की उपचारात्मक मोहल्ला क्लास संचालित करने कहा। बीआरसी राधेलाल नुरेटी ने जीपीडीपी में जुड़ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान देने शिक्षा में पंचायत की भागीदारी मेरे बच्चे इतने तो करेंगे, 9 महीने के कोर्स को 3 महीने में शिक्षकों शिक्षिकाओं को बेहतर सेवा के साथ कार्य करने पर ध्यान आकर्षित किया। एबीईओ दुर्गेश शोरी ने जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा, दीक्षा ऐप की जानकारी, बोर्ड परीक्षा संबंधी जानकारी, वर्चुअल क्लास की जानकारी दी।
इस दौरान तरान्दुल प्राचार्य चंद्रकांत साहू, हाटकर्रा प्राचार्य झूमर लाल साहू, तरांदुल संकुल समन्वयक रामजी कांगे, हाटकर्रा संकुल समन्वयक गौचरण साहू, देवनाथ कोरेटी, प्रवीण कोर्राम, राजेंद्र रावटे, प्रदीप सेन, सुरेश कुमार कोसरिया, जीवन लाल यादव, सुरेश नागवंशी, नरेश अंधारे, नीरज ध्रुवे, लोचन सिंह भारद्वाज, भूपेंद्र नागवंशी, येनेंद्र कोमार्य, एसआर पोटाई आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rFmDMc
No comments:
Post a Comment