कुछ दिन पहले दिल्ली के टिकरी बार्डर के पास कृषि कानून के खिलाफ जहरीली वस्तु निगल कर अपनी जीवन लील समाप्त करने वाले जलालाबाद से संबंधित वकील अमरजीत सिंह राए की मौत पर दुख सांझा करने के लिए हलका विधायक रमिंदर आवला उनके गृह निवास पर पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक आवला ने कहा कि अमरजीत सिंह ने किसानों के हितों की खातिर अपनी जान दी है जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमरजीत सिंह राए ने केन्द्र को जगाने के लिए अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि परिवार और किसानों की मांग संबंधी जो भी प्रपोजल प्रशासन को भेजी गई है उसकी पैरवी करने में वह कोई कसर नहीं छोंड़ेगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6tADJ
No comments:
Post a Comment