
प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। अब तक 84 प्रतिशत लोकसेवा गांरटी के आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी फोन करके आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले मरीजों से बात करते वहां के डाॅक्टर, दवाई की उपलब्धता, साफ-सफाई अन्य सुविधा की भी जानकारी लेते हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अन्य जिलों को भी स्वयं लोगों से संपर्क करके शासन की योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मंडावी, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन विभाग, नगरीय निकाय एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा। साथ ही खनिज विभाग के अमले को ओवर लोडेड रेत वाहनों पर कड़ाई से जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर 100 एवं 112 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। साथ ही इसका ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने दीवार लेखन कराने कहा।
आज की पहली वीसी में मुख्य सचिव ने कोविड 19, कानून और व्यवस्था, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, धान खरीदी इत्यादि विषयों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर नया रायपुर स्थित मुख्य सचिव कक्ष में विभिन्न विभागीय सचिव भी मौजूद रहे।
सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विविध आयोजन
मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अब तक 35 हजार से अधिक मैराथन धावकों ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है। राम वन गमन परिपथ पर बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 14 दिसम्बर को कोरिया और सुकमा जिले से बाइकर्स प्रतीक चिन्ह लेकर रैली शुरू करेंगे। यह रैली रिलेरेस की तर्ज पर होगी। जिलों की सीमा पर बाइकर्स प्रतीक चिन्ह और अपने जिले की थोड़ी सी मिट्टी दूसरे जिले के बाइकर्स को सौपेंगे। यह रैली राज्य के 16 जिलों से होते हुए 17 दिसम्बर को रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में स्थित चंदखूरी गांव में समाप्त होगी। यहां राज्यभर से संकलित मिट्टी का उपयोग करते हुए विशाल वृक्षारोपण महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह नगरीय निकायों के किसी भी एक क्षेत्र को पूरी तरीके से साफ-सुथरा करने और यह प्रक्रिया निरंतर चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि सफाई किए गए क्षेत्रों में फिर से गंदगी जमा न हो सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qGCWry
No comments:
Post a Comment