
बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के मौके मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों के कारण कई होनहार विद्यार्थियों को रोजगार का मौका प्राप्त हुआ है और विद्यार्थियों ने अपना भविष्य सृजा है।
उक्त उद्गार डीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने व्यक्त किए। रोजगार मेलों का लाभ हासिल करने वाला मीडिया वर्ग का नौजवान अमरजीत सिंह जोकि गांव हौज खास तहसील जलालाबाद का निवासी है। वह कहता है कि उसके परिवार में उसके पिता जोकि लेबर का काम करते हैं, माता घर की सांभ-संभाल करते हैं और उसके 2 भाई भी हैं। अमरजीत सिंह बताता है कि घर के वित्तीय हालात बढ़िया न होने से उसने 12वीं की पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़कर जिला रोजगार दफ्तर में नाम दर्ज करवाया। जिसके मद्देनजर उसने रोजगार मेलों में शिरकत करके फार्म भरा और कंपनियों में इंटरव्यू दी और उसकी एमटी क्राफ्ट कंपनी में सलेक्शन हो गई। शुरू में उसको मुश्किलों का सामना करना पड़ा परन्तु अब वह बहुत खुश है। उसको अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ अन्य सहूलियतें भी प्राप्त हो रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KBkyQz
No comments:
Post a Comment