
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर ब्लॉक पंचायत सचिव संघ ने गीदम में सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया। मांग पूरी नहीं हाेने पर शनिवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी।
सचिव संघ ने कहा प्रदेश में पंचायत सचिव 29 विभाग के लगभग 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं। ज्ञापन में सचिव संघ ने यह भी जिक्र किया कि पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है। केवल पंचायत सचिव ही शासकीयकरण से वंचित हैं, जबकि प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पंचायत सचिवों के कार्य को देखते हुए उन्हें 2 वर्ष की परीक्षा अवधि समाप्त करने के बाद उनका भी शासकीयकरण किया जाए। सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा यदि शासन सचिव संघ की मांग को पूरा नहीं करता है तो शनिवार से सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38BJYFL
No comments:
Post a Comment