
नगर निगम की तरफ से इसी महीने के अंत में हाउस की बैठक करने को लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के पास और भी प्रस्ताव पहुंचे हैं। इससे पहले सिविल, ओएंडएम, सेहत विभाग, हार्टिकल्चर व अन्य विभागों के मुखियों की तरफ से एजेंडा ब्रांच में 36 एजेंडे भेजे गए थे।
वहीं इस हाउस की मीटिंग में कोरोना के कारण निगम के मौजूदा वित्तीय हालातों को लेकर भी रायशुमारी ली जाएगी, जिसके आधार पर अगले साल का बजट तैयार किया जाना है। फरवरी माह की बैठक के बाद कोरोना महामारी के आने से इस बार 10 महीनों बाद हाउस की बैठक होने जा रही है।
मेयर पिछले हफ्ते से पार्षदों संग कर रहे बैठक
गौरतलब है कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू पिछले हफ्ते से ही हर विधानसभा हलके के पार्षदों संग बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में पेनोरमा में विधानसभा हलका ईस्ट के पार्षदों संग भी बैठक की गई है। जिसमें उनकी वार्डों की जरूरतों और मुश्किलों के बारे में पूछा गया है, ताकि वहां विकास कार्य शुरू करवाए जा सकें। यह बैठक लगभग एक घंटा तक चली। वहीं मेयर की तरफ से 18 दिसंबर तक सभी विभागीय मुखियों से हाउस की बैठक के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसके तहत सेहत विभाग की तरफ से शहर को शोच मुक्त (ओडीएफ प्लस प्लस) घोषित करने के लिए फाइनल रेजोलुशन पास करने, पंजाब सरकार की तरफ से प्लास्टिक कैरी बैग और थर्मोकॉल मैटीरियल के वन टाइम इस्तेमाल के सारे मैटीरियल (पैकिंग मैटीरियल) को छोड़ कर पर पाबंदी लगाने संबंधी जारी किए गए नोटिफिकेशन को निगम तरफ से एडाप्ट करने और जीएफसी स्टार रैकिंग के लिए 3 स्टार के लिए प्रस्ताव पास करने का एजेंडा भी सेहत विभाग की तरफ से भेजा गया है। वहीं पंजाब अर्बन एन्वायर्नमेंट इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत विभिन्न वार्डों में विकास कार्य करवाने के प्रस्तावों सहित अन्य शामिल हैं। निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के मुताबिक शुक्रवार तक आए 36 एजेंडों में से हर एजेंडे में कई विकास कार्य शामिल हैं।
अगले साल का बजट भी आ गया, मीटिंग करनी जरूरी: मेयर
इसी साल फरवरी महीने में निगम हाउस की बैठक की थी। इसके बाद मार्च में काेविड आने के कारण बैठक नहीं हो पाई। अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन अगले साल का बजट भी आ गया है और कई काम हाउस से ही होने हैं। इसी लिए बैठक करनी जरूरी है। हाउस की बैठक में कोरोना के कारण निगम के वित्तीय हालातों को लेकर भी सुझाव लिए जाएंगे, उसी के आधार पर अगला बजट तैयार किया जाएगा।
कर्मजीत सिंह रिंटू, मेयर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34wV79Q
No comments:
Post a Comment